1 / 3

सूचना- प्रतिभागियों को तैयारी एवं अन्य जिज्ञासुओं को एक अवसर प्रदान करने के लिये भारतीय वैभवज्ञान परीक्षा २०२४ में आवेदन की तिथि परिवर्धित कर १५ सितम्बर २०२४ कर दिया गया है।



भारतीय वैभवज्ञान परीक्षा २०२४

२७/१०/२०२४ को राष्ट्रस्तरीय ऑनलाइन परीक्षा हेतु वर्गवार गूगल-फार्म लिंक - (यह लिंक २७ को सायं ८ बजे से सक्रिय होगा)-


बालवर्गः (कक्षा- १ से ५)https://forms.gle/nN2venappBTpL4Lc8
कनिष्ठवर्गः (कक्षा ६ से ८)https://forms.gle/4TUDDPB2vmgS1C3GA
वरिष्ठवर्गः (कक्षा ९ से १२)https://forms.gle/KYjznkYpm9f3WfDeA
स्नातकवर्गः (कक्षा स्नातक +परास्नातक)https://forms.gle/4NyPdbwjAui7nvCY6

परिचय


श्री शुभसंवत् २०५६ चैत्र-शुक्ल-प्रतिपदा तिथि (वासन्तिक नवरात्र एवं भारतीय नव संवत्) तदनुसार १६ मार्च १९९९ गुरुवार को सर्वविद्या की राजधानी, भगवान् विश्वनाथ के आनन्दवन, काशी में संस्थानम् की स्थापना हुयी। संस्कृत के लिये, संस्कृत में या संस्कृत से कुछ करने को समुद्यत, जिज्ञासु व समर्पित भाव वाले कार्यकर्ताओं का एक राष्ट्रव्यापी मञ्च तथा संगठन है, जो विना किसी लाभ की अपेक्षा से धर्म, लिंग, जाति, वर्ग आदि भेद-भाव का परित्याग पूर्वक संस्कृतकार्य - देवकार्य एवं संस्कृतसेवा - राष्ट्रसेवा को निरन्तर समर्पित है।